कृषि कानूनों के विरोध में आज दिल्ली कूच करेंगे गौतमबुद्धनगर के किसान, पुलिस मुस्तैद

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा: कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन में भाग लेने के लिए भाकियू (भानु) के किसान भी दिल्ली के लिए कूच करेंगे। मंगलवार दोपहर 12 बजे किसान महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित होंगे। जहां से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

किसानों ने कहा है कि इस बार आरपार की लड़ाई होगी। संगठन की ओर से सभी किसानों से कम से कम एक माह का राशन और सर्दी के कपड़े आदि साथ लेकर चलने का आह्वान किया गया है।

भाकियू भानु के प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ आगरा से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए नोएडा पहुंचेंगे। दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर-14ए में पत्रकारों को संबोधित करेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए कूच करेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि किसानों को पुलिस-प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया तो डटकर मुकाबला किया जाएगा। प्रधान के मुताबिक केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान एक माह तक आंदोलन लड़ने की तैयारी के साथ दिल्ली जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.