15 जनवरी तक नोएडा में किसान करेंगे ट्रेक्टर से रिहर्सल, 20 को करेंगें दिल्ली कूच

Ten News Network

Noida: कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्र सरकार और किसानों के बीच शुक्रवार को भी वार्ता बेनतीजा रही। जिसके बाद किसानों ने आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई शुरू कर दी है। चिल्ला बॉर्डर पर 39 दिन से डटे किसान 26 जनवरी को दिल्ली के परेड ग्राउंड की ओर जाएंगे।

इससे पहले 15 जनवरी तक सभी जिलों में परेड का रिहर्सल होगा। 20 जनवरी को प्रदेश सहित अलग-अलग जगह से किसान नोएडा के लिए कूच करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेशाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार शाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि अब दिल्ली में प्रधानमंत्री से ही वार्ता की जाएगी। तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बजाय सरकार बार-बार तारीख पर तारीख दे रही है।

इससे आंदोलनरत किसानों आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए देशभर का किसान सड़कों पर हैं। लेकिन सरकार एक कदम पीछे हटने को तैयार नहीं है। किसानों की मांगें जायज हैं और सरकार को अपने कदम पीछे हटाने होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.