बड़ी खबर: किसानो ने गाजीपुर बॉर्डर किया खाली, दिल्ली के लिए हुए रवाना

Ten News Network

New Delhi: लंबे समय से गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों ने नेशनल हाईवे 24 को आज यानी 21 अक्टूबर को खोल दिया है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान अब गाजीपुर बॉर्डर को खाली कर दिल्ली जा रहे हैं।

भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत सहित अन्य किसानों ने दिल्ली जाने वाली सर्विस लेन को खोल दिया है।गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने अपने टेंट को खोल कर रास्ता खाली कर दिया है। १ साल से ज्यादा समय से गाजीपुर बॉर्डर को किसानों ने बंद किया हुआ था। जिसे आज खोल दिया गया है।

दिल्ली जाने वाले सभी लोगों को आये दिन ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब दिल्ली जाने वाले लोगो को आने जाने में आसानी होगी।

दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी गई थी जिसपर आज सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान जस्टिस एसके कौल ने कहा कि आपको आंदोलन करने का हक़ है। लेकिन इस तरह सड़क जाम नहीं कर सकते, अब कुछ हल निकालना होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने सड़क से हटने को लेकर किसान संगठनों को जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिसम्बर तक का समय दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.