फोर्टिस में दुनिया के सबसे बड़े ट्यूमर की सफल सर्जरी, शरीर से 13.85 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया

Ten News Network

Galgotias Ad

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में डॉक्टर उदगीत धीर, डायरेक्टर एंड हैड, सीटी वी एस तथा डॉक्टरों की उनकी टीम ने मिलकर 25 वर्षीय युवक के सीने से 13.85 किलोग्राम वजन का दुनिया का सबसे बड़े आकार का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल कर चिकस्ता जगत में बेहद चुनतिपूर्ण और दुर्लभ किस्म की सर्जरी को अंजाम दिया है।

मरीज देवेश शर्मा को बेहद गंभीर हालत में जब फोर्टिस में लाया गया था तब वो सांस नहीं ले पा रहा था और सीने में बेहद बैचैनी थी। इस तकलीफ के कारण मरीज को काफी परेशानी हो रही थी। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टरों ने बताया की उनका ऑपरेशन करना काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था। मरीज देवेश शर्मा ने डॉक्टरों का आभार प्रकट करते हुए कहा की उन्होंने मुझे नई जिंदगी दी है इसके लिए हमेशा इनका आभारी रहूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.