लॉकडाउन खोलने को लेकर फिक्की ने केंद्र सरकार को दिए कई सुझाव , पढ़े पूरी खबर 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश भर में कोरोना संकट तेजी बढ़ता जा रहा है , ऐसे में सबके मन में सवाल है कि कोरोना के कारण पूरे देश में कब तक लॉकडाउन जारी रहेगा? 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन चार दिन बाद पूरा हो जाएगा |  इससे पहले फिक्की ने सरकार से लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलने की अपील की है , फिक्की ने कहा कि आईटी और स्कूलों को अभी बंद रखा जाना चाहिए |

फिक्की ने केंद्र सरकार से सिफारिश कि लॉकडाउन को देश में धीरे-धीरे खोला जाए , मजदूरों को 15 अप्रैल से काम पर बुलाना चाहिए | मजदूरों को काम पर आने के लिए प्रेरित किया जाए , कोरोना फ्री जिलों में लॉकडाउन हटाने की शुरुआत हो |

फिक्की ने रिटेल स्टोर्स को आंशिक तौर पर खोलने की भी सिफारिश की है , ई-कॉमर्स और घरेलू उड़ानों को भी आंशिक तौर पर अनुमति देने की अपील की गई है |

फिक्की ने कहा कि आम सड़क परिवहन को नियमों के साथ अनुमति दी जाए , फिक्की ने रेलवे को आंशिक तौर पर शुरू करने का अहम प्रस्ताव दिया है | फिक्की ने कहा कि आईटी और स्कूलों में लॉकडाउन जारी रखा जाना चाहिए , साथ ही देश के बड़े-छोटे होटल्स में भी लॉकडाउन जारी रखा जाए |

अपनी सिफारिश में फिक्की ने कहा कि पूरे देश में सामानों की आवाजाही को मंजूरी मिले | बेहद जरूरी सामानों की सप्लाई के लिए सेना की मदद ली जाए | कोरोना फ्री जिलों में उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन शुरू हो ,  शुरू में 22 से 39 साल के स्वस्थ लोग काम करें | बुजुर्ग-बीमारों को स्वस्थ कर्मचारियों से दूर रखें |

फिक्की ने कहा कि कंपनियों में कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ें | साथ ही प्रभावित जोन को हाई, मीडियम और लो रिस्क में बांटा जाए , मास्क का बड़े पैमाने पर उत्पादन और वितरण हो, शक के घरे में आने वालों का कोविड-19 टेस्ट हो |

Leave A Reply

Your email address will not be published.