FIR REGISTERRED AGAINST AMRAPALI CMD ANIL SHARMA BY A NOIDA SR CITIZEN OVER FAULTY LIFT

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग सुरक्षा और सहूलियत को देखते हुए सोसाइटी में रहना पसंद करते है लेकिन करोडो रूपये का फ्लैट लेने के बाद भी सोसाइटी में रहना ही जान को बन कर आये जाए जो कहा जाए …. हम बात कर रहे है नॉएडा के सेक्टर 45 अमर्पाली सफायर की जिसमे रहने वाले सीनियर सिटीजन जगदीश बत्रा ने अमर्पाली के मालिक , KONE एलीवेटर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमित गोससैन (जो की लिफ्ट कंपनी ) सहित 5 लोगो के खिलाफ धारा 287 , 337 सहित लापरवाही बरतने के संबध में थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया है ….  तस्वीरों में आप इन् सीनियर सिटीजन को देख रहे है इनका नाम जगदीश बत्रा है जो की सीए के पद से रिटायर होकर अपने परिवार के साथ 2014 में अमर्पाली सफायर के ( जे टावर के 1801 ) रहने के लिए आये थे … पीड़ित जगदीश दिल के मरीज है जिसकी वजह से डॉक्टर ने उनको चलने के मना कर रखा है … पीड़ित जगदीश 28 नवम्बर की शाम को लिफ्ट से 18 फ्लोर से बाहर जा रहे थे तभी 7 फ्लोर पर लिफ्ट अचानक से रुक गयी जिसकी वजह से पीड़ित आधे घंटे तक लिफ्ट में फसा रहा … पीड़ित की माने तो KONE एलीवेटर प्राइवेट लिमिटेड ने लिफ्ट लगाई हुई है जिसका मेन्टेन करने वाला भी कोई नही जिसकी वजह से आये दिन लिफ्ट रूकती रहती है … जिसको लेकर KONE एलीवेटर प्राइवेट लिमिटेड मालिक , अमर्पाली के मालिक अनिल शर्मा ,सहित 5 लोगो के खिलाफ थाना सेक्टर 39 में मामला दर्ज कराया है …   वही इस मामले में कोई भी बिल्डर की तरफ से अपना पक्ष रखने के लिए सामने नही आ रहा है ….

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=e0SqMFJyIxE&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.