दिल्ली के एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग , दमकल विभाग ने 5 लोगों को बचाया

Ten News Network

नई दिल्ली :- दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र के जीके 2 के एम 7 ए बिल्डिंग में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई,  जिसके बाद मौके पर आग बुझाने के लिए चार फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई , जिन्होंने आग बुझाने का काम जारी रखा।

 

मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना भी पीसीआर कॉल के माध्यम से ग्रेटर कैलाश पुलिस को लगभग सुबह 4:20 पर आग के बारे में जानकारी मिली , इसके बाद दमकल विभाग और ग्रेटर कैलाश पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पर दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाते हुए घर में फंसे 5 लोगों को बचाया। वही घर में 5 लोग फंसे होने की जानकारी थी,  जिसके बाद सभी 5 लोगों को दमकल विभाग की टीम ने सुरक्षित घर से निकाल लिया।

 

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में फंसे शिवानी, भारत, नवजात, सियाराम और रोमिल को सकुशल घर से बाहर निकाला।

 

मिली जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगने की बताई जा रही है। जिसमें खुद से मालिक ने बताया कि आग स्टेबलाइजर में वोल्टेज कम तेज होने की वजह से लग गई इसके बाद धीमे-धीमे आग और बढ़ती चली गई या सुबह लगभग 4:00 बजे की घटना है।

 

जिसके बाद हमें काफी देर बाद पता चला जिसके बाद हमने तुरंत पीसीआर कॉल की और करीब 10 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम दोनों मौके पर पहुंच गई ।

 

वही इस पर मकान मालिक का कहना है कि जैसे हमें आग की भनक लगी तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचित किया और दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई जिन्होंने घर में फंसे 5 लोगों की जिंदगी बचाई और आग पर काबू पा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.