नोएडा के गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, एनएमआरसी के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुए खाक
Ten News Network
नोएडा :– नोएडा के सेक्टर 29 स्थित गंगा शूपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई, बता दे कि यह आग एनएमआरसी के कार्यलय में लगी है, जिसमे काफी महत्वपूर्ण सामान जलकर खाक हो गया है, साथ ही इस आग ने नोएडा प्रेस क्लब को अपनी चपेट में लेने की कोशिश की, लेकिन 6 दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी, तस्वीरों में आप देख सकते है कि आग ने कितना भयानक रूप लिया। नोएडा मेट्रो रेल के ऑफिस में आग लगने से हड़कंप मच गया।
गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थिति ऑफिस में लगी आग से आसपास की बिल्डिगों में लोग सहम गए. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तेजी से मौके पर पहुंचीं| आग पर 6 दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि तकरीबन आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। जाँच में पता चला कि एनएमआरसी की बिल्डिंग में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो चुके है, एनएमआरसी के तीन कमरे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि जाँच जारी है, जिससे साफ हो जाएगा कि आखिर इस आग से क्या क्या जलकर खाक हुआ है। वही इस आग से आसपास बने ऑफिस भी चपेट में आ चुके है। फिलहाल समय पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुँचने पर ज्यादा नुकसान होने से बच गया है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.