ग्रेटर नोएडा में बनेगी पहली केंद्रीय राष्ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी, Budget 2020 में है जिक्र
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को साल 2020-2021 का बजट पेश कर दिया। केंद्रीय बजट में नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाने का भी जिक्र किया गया है। वित्त मंत्री ने 99,300 करोड़ रूपए शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित किए हैं।
वहीं स्किल डेवलपमेंट के लिए 3000 करोड़ रूपए आवंटित किए गए। निर्मला सीतारमण ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जल्द नई शिक्षा प्रणाली की घोषणा करेगी। आपको बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सितंबर 2019 में ग्रेटर नोएडा में एक नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की थी।
बता दें कि यह देश का पहला केंद्रीय पुलिस विश्वविद्यालय होगा। यह यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में आईटी पार्क के टेक ज़ोन में बनाई जाएगी। यूनिवर्सिटी का निर्माण 100 एकड़ के प्लॉट पर होगा। छात्रों के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशनऔर शोध डिग्री सुविधा होगी।
*क्या होगा ख़ास?*
यहां पुलिस विज्ञान, साइबर फॉरेंसिक, अपराध शास्त्र, अपराध न्याय, फॉरेंसिक विज्ञान, जोखिम प्रबंधन जैसे कोर्सेज में पीजी डिप्लोमा दिया जाएगा। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने और काम करने के लिए लेटेस्ट टेक्नालॉजी और मॉर्डन फैसिलिटी होगी।
पुलिस विज्ञान और इससे जुड़े क्षेत्रों में शिक्षा और अनुसंधान की व्यवस्था होगी। राजस्थान, गुजरात और झारखंड राज्यों में पहले से ही पुलिस यूनिवर्सिटी है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यूनिवर्सिटी को रियायती कीमत पर जगह दी है। प्राधिकरण ने 90 साल के पट्टे पर 371 करोड़ की जमीन रियायती दरों पर दी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.