फ्लेट बॉयर्स योगेश की मौत का जिम्मेदार है आम्रपाली बिल्डर – नेफोमा

Galgotias Ad

आम्रपाली ड्रीम वैली के घर खरीदार योगेश कुमार की मृत्यु २२ नवंबर को हो गई. योगेश कुमार कैंसर से लड़ रहे थे जो अपना पैसा आम्रपाली से वापस लेना चाहते थे अपने इलाज के लिए, घर खरीदारों के प्रदर्शन में हमेशा आते थे और हर लड़ाई में साथ थे. योगेश कुमार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. बैंक का इन्स्टालमेन्ट और रेंट सात सालों से दे रहे थे लेकिन उनका घर नहीं मिला और दुनिया से अलविदा हो गए. नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि जब योगेश का इलाज चल रहा था तब भी वो धरना प्रदर्शन में परिवार सहित शामिल हुए थे, बिल्डर को बार बार उनकी पत्नी के द्वारा अवगत कराया गया लेकिन बिल्डर का दिल नही पसीजा, उनकी मृत्यु का जिम्मेदार सिर्फ बिल्डर है अगर समय रहते उनको पैसा मिल जाता तो वह अच्छे अस्तपाल में इलाज करा सकते थे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और इस संकट की घड़ी में उनके परिवार को मजबूती प्रदान करे हम सभी यह दुआ करते है और ऐसे बिल्डरों को आगाह करते है कि बॉयर्स की सीधाई का नाजायज फायदा न उठाए जिस तरह बॉयर्स ने अपने अच्छे विवेक का परिचय दिया है उसी तरह बॉयर्स का साथ दे नही तो बिल्डरों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा, मंत्री समूह की बार बार बैठक के बाद भी आम्रपाली बॉयर्स की समस्या का कोई समाधान नही निकला अब तो हद ये हो गयी कि आम्रपाली के डायरेक्टरो के या तो फोन बंद है या उठाते ही नही तो मजबूर बॉयर्स किस से बात करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.