नोएडावासियों ने मिलकर चलाया सफाई का महाअभियान, वर्ल्ड रिकाॅर्ड के लिए करेंगे दावेदारी

Ten News Network

नोएडा को बदलने की जिद आखिरकार रंग लाने लगी है। नोएडा को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए आज विभिन्न सेक्टरों में स्वच्छता का महाअभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। नोएडावासी वासी व‌र्ल्ड क्लास नोएडा के सपने को साकार करने में खुद जुट गए है।

बता दें कि आज यानी शनिवार को सुबह 8 से 11 बजे तक सेक्टरों में एक साथ सफाई अभियान चलाया गया। सभी आरडब्ल्यूए ने अपने-अपने सेक्टर में स्थानीय लोगों, सामाजिक संगठनों व वालेंटियर्स के साथ मिलकर सफाई की।

इस महाअभियान का उद्देश्य सफाई के साथ ही जनता को यह संदेश भी देना है कि हम अपने शहर को साफ रखें, ताकि बार-बार ऐसे अभियान की जरूरत न हो। एक साथ पूरे शहर में अभियान चलाने से नोएडा के लोग गोल्डन बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड की दावेदारी भी करेंगे।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे से सभी सेक्टरों में इसकी शुरुआत हुई। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में फोनरवा शहर की सभी 110 आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ लेकर इस अभियान को आगे बढ़ाएगी।

इस दौरान मेडिकल वेस्ट से लेकर सूखा व गीले कूड़े को अलग-अलग रखने के नियमों के बारे में भी बताया गया। 6 फरवरी को शुरू हुआ यह अभियान प्रत्येक माह के पहले शनिवार को सामूहिक रूप से चलाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.