जेवर एयरपोर्ट के टेंडर में पहली बार शामिल हुई विदेशी कंपनी, बना डाला यह रिकॉर्ड
Abhishek Sharma
Noida: नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की तकनीकी निविदा 6 नवंबर को खुलेगी। यह पहली बार हुआ है कि देश के किसी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के ग्लोबल टेंडर में कोई विदेशी कंपनी शामिल हुई है। स्विटजरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी इसमें भाग ले रही है। इस एयरपोर्ट के लिए प्रति यात्री के हिसाब से सरकार और चयनित कंपनी के लाभ की हिस्सेदारी तय होगी।
नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 4 कंपनियों ने टेंडर जमा किए हैं। इसमें एक विदेशी कंपनी ज्यूरिख भी है। इसके अलावा अडानी, बंगलुरू और दिल्ली एयरपोर्ट शामिल हैं। दरअसल देश में अभी तक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण में कोई विदेशी कंपनी नहीं आई थी।
पहली बार नोएडा एयरपोर्ट बनाने के लिए विदेशी कंपनी ने रुचि दिखाई है। स्विटजरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी ने भी टेंडर जमा किए हैं। 6 नवंबर को एयरपोर्ट की तकनीकी बिड खुलेगी। इसमें सफल होने के बाद कंपनियां फाइनेंशियल बिड में हिस्सा लेंगी। 29 नवंबर को कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।
इस एयरपोर्ट से पहली बार प्रति यात्री के हिसाब से सरकार और कंपनी की लाभांश तय होगा। इसका उल्लेख निविदा की शर्तों में भी है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी तय समय पर 80 फीसदी जमीन पर भौतिक कब्जा लेकर यीडा को सौंप दिया है।
शेष 20 फीसदी जमीन पर अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की यह शर्त थी कि जब तक 80 प्रतिशत जमीन पर कब्जा नहीं मिल जाएगा, तब तक टेंडर नहीं खोला जा सकता। अब यह शर्त भी पूरी हो चुकी है।