पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत हुई नाजुक, सोशल मीडिया पर उडी मौत की खबर

ABHISHEK SHARMA

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में लगातार तीसरे दिन भी कोई सुधार नहीं हुआ है। गुरुवार को सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने मुखर्जी की स्थिति को लेकर जानकारी साझा की।

अस्पताल ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत में आज सुबह से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा स्थिति को लेकर अफवाहें भी फैल रही हैं, जिसका उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने खंडन किया है।

सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने प्रणब मुखर्जी की सेहत को लेकर जानकारी दी। अस्पताल ने कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह अचैतन्य अवस्था में हैं और फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।’

अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी अभी भी जीवित हैं और हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं! प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही अटकलों और फर्जी खबरों से साफ जाहिर होता है कि भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है।’

वहीं, प्रणब मुखर्जी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनकी सेहत को लेकर उड़ रही अफवाहों पर नाराजगी व्यक्त की है। शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, ‘मेरे पिता के हालत के बारे में अफवाहें झूठी हैं। सभी से अनुरोध है, खासतौर पर मीडिया से कि वह मुझे कॉल नहीं करें, क्योंकि मेरे फोन पर अस्पताल से मेरे पिता की सेहत के अपडेट आ रहे हैं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.