फादर एग्नेल स्कूल में बड़ी धूमधाम मनाया गया शिक्षक दिवस
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
फादर एग्नेल स्कूल में बडी धूमधाम से मनाया गया शिक्षक – दिवस । विद्यार्थियों ने गुरू-शिष्य की परम्परा निभाते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम किए । प्रकृति को सुरक्षित रखने का संदेश देते हुए बच्चों ने शिक्षकों को एक-एक पौधा उपहार में दिया। फादर बैंटों तथा प्रधानाचार्या सिस्टर शमिता के द्वारा विद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षको को सम्मानित किया गया। फादर ने कहा कि सभी शिक्षक अपने में श्रेष्ठ हैं। फादर और सिस्टर ने सभी को शिक्षक- दिवस की बधाई दी।