FREE HOLD LAND IS NEXT ON AGENDA : NOIDA FONRWA PRESIDENT N P SINGH

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा डीएनडी टोल प्लाजा को तत्काल रुप से फ्री करने के आदेश के खिलाफ अब डीएनडी प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में अपील  लगाई है जिसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील करने वाले नोएडा के फोनरवा ने भी सुप्रीम कोर्ट में केविट दाखिल की है नोएडा के फोनरवा से जुड़े लोगों का कहना है कि डीएनडी प्रशासन अभी भी अपनी लूट से हटने को राजी नहीं है लगातार कई सालों से वह लोगों से अवैध रुप से वसूली कर रहा है उसके बाद भी डीएनडी पीछे हटने को राज ही नहीं है जबकि इसमें  लाखों करोड़ों रुपए का घोटाला हो चुका है इसके खिलाफ फोनरवा लगातार लड़ाई लड़ रहा है कि उन्होंने भी सुप्रीम कोर्ट में केविट दाखिल की है कि जब  सुनवाई की जाए तो उनका पक्ष भी सुना जाए इसको लेकर जब हमारी  फोनरवा के अध्यक्ष से बात हुई तो उनका कहना है कि वह जी जान से लगे हुए हैं कि आम लोगों के लिए डीएनडी फ्री नहीं हो जाता जब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Y2Q4At9hsYE&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.