नोएडा में मनाया गया दूसरा राहगीरी डे , बच्चों समेत बड़ों ने की खूब मस्ती , विदेशी महेमानों ने की शिरकत

ROHIT SHARMA / RAHUL JHA

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज दूसरा राहगीरी डे मनाया गया | जिसमे आज सुबह 7 बजे से आम जनता सड़को पर नजर आने लगी | आपको बता दे की नोएडा प्राधिकरण द्वारा हर रविवार को राहगीरी डे मनाया जा रहा है , वही इस राहगीरी कार्यक्रम से लोग बहुत खुश है |

दरअसल नोएडा प्राधिकरण ने एक नई पहल शुरू की थी , जिसमे पिछले रविवार को सभी लोगों ने हिस्सा लिया , साथ ही इस सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की बहुत तारीफ की थी | वही पिछले कार्यक्रम में बहुत कम लोग देखने को मिले थे , लेकिन आज नोएडा के राहगीरी डे कार्यक्रम में लोग सुबह 7 बजे पहुँचे |

तस्वीरों में आप देख रहे है किस तरह लोग नोएडा के सेक्टर 18 में राहगीरी डे मना रहे है | बच्चे से बड़े तक सभी खुश दिखाई दे रहे है , जैसे किसी मेले में आए है | वही इस राहगीरी डे कार्यक्रम को लेकर बच्चों का कहना है की पिछले रविवार में नहीं आए थे , जिसको लेकर काफी इच्छुक थे की इस बार जरुर आए , जो इस बार हम सभी यहाँ आए | साथ ही उनका कहना है की राहगीरी कार्यक्रम बहुत अच्छा है , यह हमेशा होना चाहिए | इस कार्यक्रम में बहुत मनोरंजन के साथ बहुत मस्ती की है |

वही दूसरी तरफ बुजुर्ग लोगों का कहना है की नोएडा प्राधिकरण की तरफ से नई पहल की गई है | वही इस कार्यक्रम को लेकर नोएडा प्राधिकरण का कदम काफी अतुल्न्य है , जिसने नोएडा के निवासियों के बारे में सोचा है | साथ ही उनका कहना है की इस कार्यक्रम में बड़े बजुर्ग के लिए योगा भी रखा गया है |

खासबात यह है की नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किए जा रहे दूसरे राहगीरी डे कार्यक्रम में विदेशी महेमान आने लगे है , जिन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर जमकर तारीफ की है | उनका कहना है की इस कार्यक्रम में बहुत सी अनोखी चीजे देखने को मिली है | एक प्लेटफार्म पर डांस , क्रिकेट मैच , बैटमिंटन , फूटबाल , पैंटिंग और योगा देखने को मिली है , जोकि अतुल्य है |

वही नोएडा प्राधिकरण के महा प्रबंधक राजीव त्यागी का कहना है की नोएडा के अंदर यह दूसरा राहगीरी डे मनाया गया है | वही इस कार्यक्रम में पिछले के मुताबिक इस बार ज्यादा लोगों की भीड़ देखने को मिली है | साथ ही उनका कहना है की दूसरा राहगीरी डे कार्यक्रम में लोग बहुत खुश है | राहगीरी डे कार्यक्रम हर रविवार को होते रहेंगे | वही हर सप्ताह में होने वाले कार्यकम अलग अलग थीम रहेगी |

राजीव त्यागी का कहना है की इस बार कार्यक्रम में लोगों को क्लीन नोएडा ग्रीन नोएडा के बारे में जागरूक किया गया है | साथ ही इस कार्यक्रम में लोगों ने पोस्टर पर साइन किए है की इस पहल में सहयोग देंगे |

Photo Highlights: Fun and Fitness at Second Raahgiri Day in Noida

Leave A Reply

Your email address will not be published.