गलगोटिया कॉलेज में मनाया गया शहीद दिवस
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
आज गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी में शहीद दिवस के दिन शहीदों को याद करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महान क्रान्तिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राज गुरू आदि शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शद्ध्रांजली दी गई। कार्यक्रम में छात्रों के साथ शिक्षकों और कॉलिज कर्मचारीयों ने बढचढ कर भाग लिया। सर्व प्रथम छात्र, छात्राओं ने दीप प्रज्जवलित कर वीर शहीदों को अपने भाव पूर्ण लेखो और कविताओें के माध्यम से श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए अपने ह्रदय की संवेदनाओं को प्रकट किया। बीच, बीच में वीर शहीदों की जय के नारों से पूरा संगोष्ठी परिसर गुंजायमान हो रहा था। वीर शहीदों की याद में संवेदनाओं की अभिव्यक्ति की पराकाष्ठा अपनी चरम सीमा पर थी। तालियों की गडगडाहट के बीच में सभी अपनी नम आँखों से भारत माँ के वीर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे थे। संगोष्ठी के दौरान कॉलिज निदेशक वी0, के0 द्विवेदी, भगवत प्रशाद शर्मा, प्रशासनिक प्रबंधक एस0 के0 दुबे, रितेश राय, रिसभ तिवारी, सुरज सिंह, राहुल आलोक प्रमार, ईला पराशर आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.