गलगोटिया इंजीनियरिंग काॅलिज में छात्रों के लिए स्वरोजगार योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.
गलगोटिया इंजीनियरिंग काॅलिज के तत्वाधान में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अनुसूचित जाती के छात्रों के लिए स्वरोजगार योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मंत्रालय द्वारा छात्रों के लिए शिक्षण के बाद स्वरोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष चर्चा हुई। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अथिति आर, के पनिग्राही निर्देशक एमएसएमई, डी,आई ओखला व डाॅ0 एस पी, पाण्डेय निर्देशक जीसीईटी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति तथा अन्य वक्ताओं ने फूड़ टैक्नोलाॅजी, मोबाइल टैक्नोलाॅजी, व आईटी उद्योग जैसी सरकार की स्वरोजगार योजनाओं पर चर्चा करते हुए प्रकाश डाला। आर के पनिग्राही ने बताया कि स्वरोजगार के लिए उसके शिक्षण के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान का होना अतिआवश्यक है। और उसकी शुरूआत कैसे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर छात्र स्वरोजगार करते है। तो हम उनकी हर सम्भव मदद करेंगें। कार्यशाला में अध्यापकों के साथ, साथ छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए वक्ताओं से रोजगार योजनाओं को ध्यान से सुना। ध्रुव गलगोटिया सीईओ गलगोटियाज ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला छात्रों के लिये भविष्य में उपयोगी साबित होंगी। छात्रों की शिक्षा ओर उज्जवल भविष्य के लिये सरकार व मंत्रालय की हर पहल के लिए संस्थान सहायक बना रहेगा। कार्यक्रम के दोरान अकांशा दुआ असि0 डायरेक्टर डी,आई कार्यलय ओखला दिल्ली, अरचिता नन्दी,प्रो0 आॅफ विवेकानंद इंसिटयूट आॅफ प्रोफेशनल स्टडी नई दिल्ली, प्रग्या पराजिता, व दिव्या तंवर आदि विशेषज्ञ उपस्थित रहे। अन्त में डाॅ0 एस,के वर्मा इनक्युवेशन विभाग ने कार्यक्रम का समापन सम्बोधन करते हुए सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।