गलगोटिया कॉलेज में चल रहे स्पोर्ट्स लीग में फाइनल मैच खेलते खिलाड़ी

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI  

गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी में इण्डियन कॉलिज स्पोर्टस लीग के तीसरे दिन फुटबाल, और बास्किटबॉल के प्री क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। दिन की शुरूआत बास्किटबॉल के क्वार्टर मैचो से हुई। जिसमें गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी ने आरजेआईटी इंदोर को एक तरफा मुकाबले में 30 के मुकाबले 06 गोल के अन्तर से हराया। मैन ऑफ दी मैच अनुज राणा को चुना गया। दूसरे मैच में शारदा विश्वविद्यालय ने कडे मुकाबले में 13-14 से जीआईएमटी को  हराया। एक अन्य मैच में आईटीएम ग्वालियर ने आरबीएस आगरा को 42 के मुकाबले 30 गोल से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल का पहला मैच शारदा और मेरठ कॉलिज के बीच खेला गया। जिसमें शारदा ने मेरठ कॉलिज को 54-45 के अन्तर से हराया। इसी दोर का दूसरा मैच आईटीएम और स्टीफेंस कॉलिज के बीच चल रहा था। फुटबॉल में आज का दिन रोमांचकारी रहा जिसमें पहला मैच रयान इंटरनैशनल और ग्रे वुल्स के बीच खेला गया। जिसमें रयान ने ग्रे वुल्स को 3-1 से हराया। दूसरे मैच में जाकिर हुसैन को शारदा विश्वविद्यालय ने 3-2 से हराया। एक अन्य मैच गलगोटिया विश्वविद्यालय बनाम शारदा विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें शारदा ने जीयू को 1-0 से हराया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.