गलगोटिया कॉलिज में स्पेस ड़वलपमैंट नैक्सस नैनो कृत्रिम उपग्रह कार्यशाला
GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI
गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड़ टैक्नोलॉजी, ग्रेटर नॉएड़ा। आज गलगोटिया कॉलिज के तत्वाधान में स्पेस ड़वलपमैंट नैक्सस के द्वारा स्मार्ट सर्किट के सहयोग से नैनो कृत्रिम उपग्रह कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें स्पेस ड़वलपमैंट नैक्सस के फाउन्ड़र माननीय संजय राठी की सभी छात्रों को बिना किसी भेदभाव के उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने में अहम भूमिका रही। कार्यशाला में गलगोटिया कॉलिज के इलैक्ट्रोनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंनटेशन विभाग तथा इंस्ट्रूमेंनटेशन एवम् कन्ट्रोल विभाग के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में छात्रों ने केनसैट का निर्माण किया जिससे छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्यों को समझने में मदद मिली। छात्रों ने इस उपग्रह का उपयोग कर दबाव, ऊंचाई, आर्द्रता और वातावरण की रीडिंग ली जिसका परिणाम सफल रहा। परिणाम से उत्साहित छात्रों ने बताया कि इस केनसैट की सहायता से इसी क्रम में नार्थ रिजन एवं बैलून सैट सैटेलाइट पर कार्य किया जाएगा। कार्यशाला के सफल आयोजन में गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड़ टैक्नोलॉजी के ड़ायरेक्टर माननीय ड़ॉ0 वी0 के0 द्विवेदी और इलैक्ट्रोनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंनटेशन विभाग के एच0 ओ0 ड़ी0, ड़ॉ0 प्रवीन मधूरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिन्होंने छात्रों को किताबी ज्ञान से उपर उठ कर प्रायोगिक ज्ञान लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्पेस ड़वलपमैंट नैक्सस की तरफ से पी0 आ0 रॉ0 एवं एजूकेशन आउटरीच अध्यक्ष चंचल उपाध्याय ने छात्रों को देश में बढ़ रही सम्भावनाओं से अवगत कराया। टैक्निकल एक्सपर्ट राघव एवं राहुल ने इस कार्यशाला को संचालित किया। कॉलिज से रिया सिहं और रजत ने इसका आयोजन किया जिसमें वॉलन्टियर्स एवं अन्य छात्रों का सहयोग रहा। कॉलिज के सी0ई0ओ0,ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि इन कार्यशालाओं से छात्रों का अंतरिक्ष व विज्ञान में रूझान तो बढ़ता ही है साथ ही साथ उनके ज्ञान का विकास होता है।