गलगोटिया विश्वविद्यालय में फार्मास्युटिकल साइंसेज और क्लिनिकल रिसर्च में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI  गलगोटिया विश्वविद्यालय फार्मेसी विभाग के मेडिकल एंड साइंसेज स्कूल में फार्मास्युटिकल साइंसेज और क्लिनिकल रिसर्च में हालिया प्रगति पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि रणजीत मदान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, लाइफ साइंसेज सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल, (कौशल विकास और उद्मियता) मंत्रालय, भारत सरकार और डॉ0 एच पुरूषोतम, अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक, राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम, वैज्ञानिक और औद्योगिकी, अनुसंधान विभाग, (विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार) रहे। इस संगोष्ठी में छात्रों को फार्मास्युटिकल और बायोफर्मासिटिकल सेक्टर के लिए तैयार करने तथा इस क्षेत्र में नोकरी दिलाने के लिए फार्मेसी छात्रों के लिए एम्बेडेड कौशल, विकास कार्यक्रम चलाने के लिए लाइफ साइंसेज सेक्टर सिक्ल डेवलपमेंट कांउसिल (एलएसएसएसडीसी) और गलगोटिया विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन (ओएमयू) पर हस्ताक्षर किए गये। एलएसएसएसडीसी, के (सीईओ) रणजीत मदान ने मेडिकल बिक्री प्रतिनिधि, प्रोडक्शन केमिस्ट, क्वालिटी कंट्रोल केमिस्ट, क्वालिटी एश्योरेंस केमिस्ट के लिए मान्यता प्रत्र और मान्यता प्रमाण प्रत्र से गलगोटिया को सम्मानित किया। डॉ0 एच, पुरूषोत्तम ने बौद्धिक सम्पदा (आईपीआर) पर प्रकाश डाला। कॉमर्स रिसर्च मंत्रालय भारत सरकार के फर्मा एक्सपर्ट काउंसिल विभाग के अध्यक्ष डॉ0 ए0,वी0,चेनुलु ने भारत सरकार के नैदानिक अनुसंधान में आधुनिक सोधो के रूझानो पर विचार रखे। इस सम्मेलन में पूरे भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों और स्कूलों के लगभग 450 छात्रों व अध्यापकों ने भाग लिया। संगोष्ठी में मौखिक ऑरल और पोस्टर प्रदर्शनी   प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जामिया, हमदर्द विश्वविद्यालय दिल्ली को प्रथम और गलगोटिया को द्वितीय पुरूषकार दिया गया। डॉ0 रेनू लूथरा, वीसी गलगोटिया विश्वविद्यालय, और स्कूल ऑफ मेडिकल एण्ड एलाइड सांइसिज गलगोटिया विश्वविद्यालय के डीन, प्रो0 प्रमोद कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। तथा सम्मेलन का संचालन प्रो0 रूपेश दुधे व डॉ0 विक्रम शर्मा ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 नैय्यर प्रवेज़ द्वारा किया गया।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.