गलगोटिया विश्वविद्यालय में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) की बहुराष्ट्रीय कंपनी टेक महिन्द्रा द्वारा छात्रों के लिये एक सेमिनार का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  2

आज गलगोटिया विश्वविद्यालय में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) की बहुराष्ट्रीय कंपनी टेक महिन्द्रा द्वारा छात्रों के लिये एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति श्री चेतन सेठी प्रमुख (हैड) सैंटर काउसिंल नाॅएडा, व उनकी टीम सदस्य डाॅ0 कर्नल सुरेंद्र कुमार पटनायक प्रमुख नाॅर्थ कैम्पस और ईश कुमार, आईबीयू हैड ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग व शिक्षा के बीच के अन्तर को पूरा करना था। तथा दोनो संस्थानो ने इस ओर कदम बढाते हुए एक दूसरे के परिसर के लिये एक समझोता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम में छात्रों के कंपनी में सामिल होनें से पहले ही कंपनी की टीम ने छात्रों से उद्योग के उद्देश्यों के साथ कैम्पस कनैक्ट प्रोग्राम के बारे में चर्चा की तथा साथ ही मोजूदा उद्योग की जरूरत के अनुसार परिसर के अन्दर छात्रों के संभ्रात परशिक्षण के रूप में पाठयक्रम डिजाईन में उद्योग समबन्धित जानकारीयां दी जिससे की छात्र सीधे प्रोजैक्ट के लिये अग्रसरित हों। चेतन सेठी ने कहा कि पौद्योगिकी बदल गयी हैं। और उसको दिन ब दिन उन्नत बनाया जा रहा है। स्कूल तथा विवि0 द्वारा
छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में नई प्रवृत्तियों और प्रौद्योगिकियों के अनुकूल तैयार किया जाना चाहिये। डीवी बाबू, वाईस चासंलर गलगोटिया विश्वविद्यालय ने कहा कि कंपनी द्वारा इस तरह की उठाई गयी पहल सराहनीय है। तथा विवि0 इस कार्यक्रम के द्वारा किये गये प्रयासो को एक बडी सफलता व परिणामों के रूप में देख रहा है। कार्यक्रम में छात्रों ने
उतसाह पूर्वक भाग लेते हुए प्रौद्योगिकी की तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दोरान सुनील गलगोटिया, चासंलर गलगोटियाज रेनू लूथरा प्रो0 वाईस चासंलर गलोटिया विवि0, मनीषा चैधरी, निदेशक पलेशमेंट एण्ड कैरियर गलगोटिया विवि0, मनीष पंथ आदि मोजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.