गलगोटियाज विश्वविद्यालय ने 130 उत्कृष्ट शिक्षकों का किया सम्मान, नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ0 रिचर्ड जॉन रॉबर्ट ने बढ़ाया हौसला

Galgotias Ad

ग्रेटर नॉएडा: आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय के प्रांगण में द्वित्तीय शिक्षक सम्मान समारोह (रिसर्च एण्ड इनोवेशन अवार्ड 2022) को वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया । जिसमें यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट (यूसीआरडी) विभाग ने उन सभी संकायों, शोधार्थियों एवं अध्यापकों का सम्मान किया जिन्होंने शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किया है।

समारोह के मुख्य अतिथि इंग्लैंड के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी और नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ0 रिचर्ड जॉन रॉबर्ट थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एआईसीटीई नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ० अनिल सहस्त्रबुद्धे ने समाहरोह को सम्बोधित किया।

विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो० डॉ० प्रीती बजाज ने अवार्ड समाहरोह की शरुआत करते हुए अथितियो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कुलाधिपति सुनील गलगोटिया, मुख्य कार्यकारी ध्रुव गलगोटिया ऑनलाइन रूप से जुड़कर सभी 130 अवार्ड पाने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपकुलपति डॉ० अवधेश कुमार, पीवीसी पी के शर्मा, कुलसचिव नितिन कुमार गौड़, नरेश शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, डॉ० संजय कटियार आदि लोग शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.