जीएसटी पोर्टल पर आ रही कठनाइयों से छुब्द गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने दिया धरना

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा में जीएसटी की खामियों को लेकर व्यापारी एवं वकील आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही वह लगातार सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द जीएसटी में हो रही खामियों को दूर किया जाए। आपको बता दें कि इसी कड़ी में आज भी ‘दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन’ के बैनर तले बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के वकीलों ने एक दिन की प्रदेश व्यापी हड़ताल की जिसमें लगभग सैकड़ों वकील शामिल रहे। वकीलों का कहना है कि जीएसटी में सरवर ठीक से काम नहीं कर रहा है

साथ ही सरकार द्वारा पेनल्टी लगाने जीएसटीआर 1 2 एवं 3 को दाखिल करने में समस्या आ रही है इसी के चलते आज वह नोएडा के सेक्टर 29 स्थित राज्य कर कार्यालय एक जुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन करने के साथ-साथ वकीलों ने जीएसटी में हो रही खामियों को लेकर एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा और मांग की कि जल्द से जल्द जीएसटी की खामियों को दूर किया जाए वरना वह आगे इससे भी ज्यादा बड़ा प्रदर्शन करेंगे। आज नोएडा सेक्टर 29 में जीएसटी को लेकर प्रोटेस्ट किया गया | अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में संपूर्ण उत्तर प्रदेश व भारत देश में जीएसटी में उत्पन्न अंक कमियां व जीएसटी पोर्टल में आ रही परेशानियां जैसे पोर्टल के सुचारु रुप से ना चलना, 200 प्रति दिन विलंब शुल्क लगना जबकि हमारे वित्त मंत्री प्रधानमंत्री द्वारा विलंब शुल्क समाप्त कर दिया गया | लेकिन फिर भी पोर्टल विलंब शुल्क दर्शा रहा है इन्हीं सभी विषय गीतों के विरोध में हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है आज नोएडा में बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर नोएडा बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन तत्वधान में निम्नलिखित पदाधिकारी गण उपस्थित हुए आर पी यादव, वी के शुक्ला, नितिन यादव, एडवोकेट अवधेश शर्मा, विकल गुप्ता, मनीष गांधी, इत्यादि लोग संपूर्ण कार्य कार्नी के साथ उपस्थित रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.