GAUTAM BUDH NAGAR DM N P SINGH TOOK CLASS OF FONRWA OFFICE BEATERS ON ETHICAL VOTING

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा के सेक्टर 52 स्थित  फोनरवा कार्यालय पर फोनरवा पदाधिकारियों की जिलाधिकारी एनपी सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी एम एल गुप्ता के साथ बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता फोनरवा अध्यक्ष एन पी सिंह ने की… बैठक में आगामी 11 फरवरी को होने वाले मतदान एवं उसकी तैयारियों के बारे में जिलाधिकारी ने अवगत कराया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी अति आवश्यक है तभी हम अपना सही जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं आरडब्ल्यूए एवं फोनरवा पदाधिकारी लोगों को जागरुक करें की जाति धर्म के आधार पर या किसी प्रलोभन में वोट नहीं देना है उन्होंने कहा कि नोएडा जहां ज्यादा पढ़े लिखे लोग रहते हैं वहां पर मतदान का प्रतिशत कम रहता है जबकि दूसरी जगह यहां से ज्यादा रहता है जोकि शर्म की बात है अबकी बार सभी मिलझूलकर  संकल्प ले के मतदान प्रतिशत नोएडा का सबसे ज्यादा रहेगा इसी अवसर पर जिलाधिकारी एन पी  सिंह वह मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फोनरवा की नव वर्ष की डायरी का विमोचन किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.