गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय जल्द करेगा करेगा राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पीयन्शिप एवं घुड़सवारी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर की मेज़बानी
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में घुड़सवारी वर्ल्ड कप कुआलिफ़ायर और घुड़सवारी एसीयन चैम्पीयन्शिप (12-14 मार्च, 2021) तथा राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पीयन्शिप (टेंट पेगिंग) [03-07 मार्च, 2021] का आयोजन इक्वेस्ट्रीयन फ़ेडरेशन ओफ़ इंडिया, एसीयन एकुइस्त्रीयन फ़ेडरेशन तथा इंटर्नैशनल टेंट पेगिंग फ़ेडरेशन के तत्वावधान में एकुईविंग स्पोर्ट्स और प्रमाणित फ़ाउंडेशन के द्वारा होने वाला है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय के एकलव्य परिसर में होना निश्चित हुआ है और इस के लिए ज़रूरी अनुमति भी विश्वविद्यालय द्वारा दे दो गई है। मार्च 03-07, 2021 के दौरान विश्वविद्यालय का फ़ुट्बॉल ग्राउंड राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए दी गयी है वहीं मार्च 12-14, 2021वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर एवं एसीयन इक्वेस्ट्रीयन चैम्पीयन्शिप के लिए चिन्हित है।
प्रतिभागी खिलाड़ियों के रहने के लिए एक छात्रावास भी चिन्हित किया गया है जहां उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी और वहाँ हर ज़रूरी सुविधा मुहैया करायी जाएगी। ख़ास कर के कोविड से सम्बंधित सभी दिशानिर्देश का भी पालन किया जाएगा। घोड़ों के स्तबल के लिए भी विश्वविद्यालय परिसर में ही विश्वविद्यालय के एकलव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास ही स्थान चिन्हित की गयी है।
इस कार्यक्रम के आयोजन से विश्वविद्यालय को भी ब्रांडिंग का फ़ायदा मिलेगा जैसे इस प्रतियोगिता के सभी बैनरों, होर्डिंग, न्यूज़ रिपोर्टिंग आदि में विश्वविद्यालय के लोगो को उचित स्थानों पे मिलेगी। यह एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें एसीया के कई देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जो विश्वविद्यालय को अपनी पहचान उन देशों में बढ़ाने में मददगार साबित होगी।