जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पार्क में लगाए पक्षियों के लिए खाद्य पात्र
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI

आज ग्रेटर नॉएडा के जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में छात्रों ने पार्क में लगाए पक्षियों के लिए खाद्य पात्र , ग्रेटर नोएडा में शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत रूप से द्रढता के साथ कार्य कर रहा है। जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल का मुख्य उद्देश विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जाग्रत करना उत्तरोतर उन्नति करना। ;बौद्धिक व्यवहारिक और सामाजिक एवम सर्वागीण विकाश करते हुए उन्हें भावी जीवन के लिए तैयार करना है। इन्ही उद्देशो को ध्यान में रखते हुए। विद्यालय के कक्षा दो के विद्यार्थियों ने स्कूल के आस पास के घरों में जाकर पक्षियों के लिए खाद्य पात्र लगाए और लोगो को जागरूक किया की वाई -फाई का प्रयोग कम करे क्योंकि उसकी तरंगे पक्षियों के दिमाग पर प्रभाव डालती है जिसके कारन उनकी प्रजाति कम होती जा रही है।
