ग्रेटर नॉएडा के युवाओं को कुशल बनाने के लिए प्राधिकरण की एक और पहल, कौशल विकास मेले के जरिये दिलाएगी ख़ास ट्रेनिंग

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कस्बों और गांवों में रहने वाले युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्राधिकरण एक और पहल करने जा रहा है। रोजगार मेले की तरह ही युवा को हुनरमंद बनाने के लिए कौशल विकास मेला (स्किल डेवलपमेंट मेला) आयोजित करने जा रहा है। यह मेला इसी माह के अंतिम सप्ताह में लगेगा। इस मेले में उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन से जुड़ी संस्थाएं हिस्सा लेंगी। ये संस्थाएं युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए चलाए जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्रामों के जानकारी देंगी। उनको प्रशिक्षण प्रदान करेंगी और रोजगार दिलाने में मदद करेंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जिसमें सीईओ ने मेले के आयोजन के लिए जगह शीघ्र तय करने के निर्देश दिए।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की कोशिश से प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम मिलकर ग्रेटर नोएडा में पहले से ही स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चला रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में चार जगहों पर प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। यहां युवाओं को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाए जा रहे हैं। अब प्राधिकरण इस प्रोग्राम को और बड़े स्तर पर चलाना चाह रहा है। ग्रेटर नोएडा के कस्बों व देहात के और अधिक युवाओं को अलग-अलग ग्रेड में प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाना चाह रहा है।

इसी पहल के अंतर्गत मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में बैठक हुई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़ीं एक दर्जन संस्थाओं ने हिस्सा लिया। नरेंद्र भूषण ने इन संस्थाओं से प्राधिकरण के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा में नवंबर अंत तक कौशल विकास मेला लगाने को कहा है, जिससे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में बताया जा सके और उनको ट्रेनिंग प्रोग्रामों से जोड़कर इस लायक बनाया जाए कि वे रोजगार प्राप्त कर सकें। ये संस्थाएं अलग-अलग क्षेत्र की तमाम कंपनियों से भी जुड़ी हैं, जिससे प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को रोजगार दिलाने में भी मदद करेंगी। वहीं, जिन संस्थाओं का ट्रेनिंग सेंटर ग्रेटर नोएडा में नहीं है, सीईओ ने उनको यहां ट्रेनिंग सेंटर खोलने और यहां की कंपनियों की जरूरत के हिसाब से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित भी किया। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार सिंह, डीजीएम सीके त्रिपाठी समेत कई अफसर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.