गलगोटियाज विश्वविद्यालय में हुयी शानदार गो कार्टिंग रेस, इस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मारी बाजी
गलगोटियाज विश्वविद्यालय में चल रहे 5 दिवसीय छटे इंडियन स्टूडैंट गो कार्टिंग रेस 2022 का आज भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया। विश्विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्रीशांत शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन था। आज फ़ाइनल में प्रवेश करने वाली गाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
इमपिरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के तकनिकी विषेशज्ञों और जजों के पैनल ने रेस के दौरान सभी गाड़ियों की ब्रेक टैस्टिंग, इंजन पावर, और ड्राईवर स्किल पर कड़ी नजर बनाए रखी। फ़ाइनल रेस में 16 टीमों ने क्वालीफाई किया था। जिसमे यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी इंस्टिट्यूट उत्तराखण्ड की टीम डार्ट मार्शल को विनर घोषित किया गया।
पारुल यूनिवर्सिटी गुजरात ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और श्रीनिधि इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस हैदराबाद तेलंगाना को तीसरा स्थान मिला।
तीनो विनर टीमों को विश्वविद्यालय की माननीय प्रो० डॉ० प्रीती बजाज, प्रतिकुलपति डॉ० अवधेश कुमार, डॉ० एके जैन और इमपिरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के चैयरमेन विनोद गुप्ता ने विजेता राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और सभी अन्य टीमों को प्रसस्ति पत्र भी प्रदान किये गए। इस दौरान मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डाॅ0 सुधीर कुमार, प्रो० विन्नी शर्मा, बी० महापात्रा और सभी वॉलिंटियर मौजूद रहे।