राज्यपाल ने 02 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

राज्यपाल ने 02 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की मंत्रणा से नियुक्त किए गए 02 मंत्रियों को आज यहां राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्य मंत्री श्री मनोज कुमार पाण्डेय एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को राज्यपाल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।
मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए विधायक श्री शिवाकान्त ओझा किसी कारण शपथ ग्रहण हेतु उपस्थित नहीं हो सके। अतः इनकी शपथ ग्रहण राज्यपाल की आज्ञा से बाद में कराई जाएगी।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव राज्यपाल श्री राजीव कपूर, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, पुलिस महानिदेशक श्री रिजवान अहमद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.