नोएडा के नारद जयंती कार्यक्रम में राज्यपाल ने करी शिरकत

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.- JITENDER PAL- TEN NEWS

ramnaik

STORY – BY- ROHIT SHARMA

नोएडा सेक्टर 62 स्थित नारद जी की जयंती के अवसर पर नोयडा के प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक जी ने भी शिरकत की और इस मौके पर राज्यपाल महोदय ने केशव संवाद पत्रिका के विशेषांक “पत्रकारिता के अग्रदूत ” का भी विमोचन किया।राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम में जिले के भाजपा नेता और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री राम नाइक जी द्वारा कुछ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया । इस पत्रिका के संपादक बलदेव वह अजय मित्तल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने खुशी को प्रकट करते हुए कहा कि मैंने कई नारद जयंती कई देखी पर ऐसी अद्भुत जयंती नहीं देखी । वही पत्रकारों का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछले समय में नारद मुनि जाते थे और लोगों से मिलकर वहां की ख़बर ले आते थे और सभी जगह बताते थे इसी तरीके से पत्रकारिता जगत का वर्णन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.