जीपीएल 3 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलते क्रिकेटर भुवनेश कुमार

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 14ग्रेनो वेस्ट में चल रहे जीपीएल 3 क्रिकेट टूर्नामेंट में  गौतमबुद्धनगर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट में  खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय श्री भुवनेश कुमार परमिन्द्र सिंह यूपी रणजी ए ने हचस  डे .9 का शुभारम्भ किया उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन होना काबिले तारीफ है यह युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है भुवी ने खिलाड़ियों को गेंदबाजी के गुर सिखाए हचस चैयरमेन रविन्द्र भाटी ने बतया हचस में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के आने से युवा खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा और यह टूनार्मेंट खिलाड़ियों के लिए नए अवसर पैदा करेगा  सम्मानित साथी मौजूद रहे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया  आयोजक रू. श्री रविन्द्र भाटी ने बताया की हम हचस आयोजन कमेटी हम गौतम बुद्ध नगर सम्मान से उन महान व्यक्तियों का सम्मान करते है जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में नाम  रोशन किया है  इसी  कड़ी   मे आज भुवनेश कुमार ए परमिन्द्र सिंह यूपी रणजी को नवाजा गया श्री भाटी ने बताया की हचस के कुछ मैच विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडीयम  में होंगे 4  रोमांचक मुकाबले हुए जिसमे पहला मुकाबला इटेड़ा और चिपयाना 3  के बीच खेला गया चिपयाना ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर्स में 74 रन बना सकी  प्रसनजीत 14  विशाल 11 इटेड़ा के जानू ने 3 विकेट सचिन 1 विकेट  लिए जबाब में इटेड़ा की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज इटेड़ा की और से गजेन्द्र 23  गौरव 19  चिपयाना के मनीष ने 2 विकेट लिए मैन ऑफ़ दा मैच जानू  2 ओवर 3 विकेट  वही दूसरा मुकाबला घंगोला और तुगलपुर के बीच खेला गया घंगोला ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर्स में 76 रन बनाये घगोला की और से अंकुर 15 रन बनाये लवकांत 9 तुगलपुर के गेंदबाज आशिफ पवन सचीन 1 .1  विकेट सुंदर लोकेश को 2 सफलता मिली जबाब में तुगलपुर ने 6 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर 7 विकेट से जीत दर्ज की  लिया  तुगलपुर के आशिफ ने 20 बॉल 48 रन मैन ऑफ़ दा मैच रहे वही तीसरा मैच इमलिया और खोदना के बीच हुआ खोदना ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर्स में 134 रन बनाये खोदना के सोनू ने 53 रन बनाये भूरी 17 शिवराज 17 इमलिया के गेंदबाज लोकेश रवि २.२ विकेट सुमित 1 जबाब में इमलिया 81 रन ही बना सकी खोदना को 53 रन से जीत मिली इमलिया के रोहित ने 36 रन बनाये खोदना के शिवराज 2 विकेट दीपक 1 मैन ऑफ़ दा मैच सोनू 53 रन वही चौथा मैच जलालपुर 2 और वैदपुरा के बीच खेला गया जलालपुर 2 ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर्स में134 रन बनाये जलालपुर के पिन्नु 55 प्रिंस 35 बैदपुरा के जयकरण वीरेंदर ने 1 .1 विकेट लिए जबाब में वैदपुरा 93 रन बना सकी 41 रन से हार का सामना करना पड़ा बैदपुरा के अनीश खान 12 बॉल 24 रन अमित 20 बॉल 23 रन ने कोशिश जरूर की जलालपुर 2 के गेंदबाज प्रिंस राकेश २.२ विकेट मैन ऑफ़ दा मैच प्रिंस 32 रन 2 विकेट  इस अवसर पर राकेश पंडित सोमिंदर प्रधान धर्मवीर पंडित  अशोक शर्मा ईश्वर पहलवान रवि नागर  मा०चमन नागर  रिंकू प्रधान मायचा पप्पु नागर अजब सिंह दरोगा जी सचिन बिंदर बादल  रवि ललित नवीन यशपाल   सम्मानित साथी मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.