जीपीएल 3 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में कल्दा,दुजाना,जलालपुर को मिली जीत

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI जीपीएल 3 गौतमबुद्धनगर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट में  खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय श्री दीपक कपूर ;गुलशन होम्सद्ध  श्री ऍमण् केण् मित्तल  ने हचस  डे .10 का शुभारम्भ किया उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन होना काबिले तारीफ है यह युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है हचस चैयरमेन रविन्द्र भाटी ने बताया हचस में यह टूनार्मेंट खिलाड़ियों के लिए नए अवसर पैदा करेगा  युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया  श्री भाटी ने बताया की हचस के कुछ मैच विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडीयम  में होंगे 3  रोमांचक मुकाबले हुए जिसमे  पहला मुकाबला कल्दा और बहलोलपुर  के बीच खेला गया कल्दा ने टॉस जीत पहले फील्डिंग का फैसला किया और बहलोलपुर ने 14 ओवर में 57 रन ही बना सकी और सारे विकेट गवा दिए बहलोलपुर की और से विनय 12 रोहित 11 कल्दा के प्रमोद ने 3 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिये जबाब में कल्दा ने 11 वे ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की कल्दा के अशोक 14 सुमित 11 रन बनाये मैन ऑफ़ दा मैच प्रमोद 3 ओवर 4 विकेट वही दूसरा मैच नंगला और दुजाना के बीच खेला गया नंगला ने टॉस जीत पहले फील्डिंग का फैसला किया और दुजाना ने निरधारित 15 ओवर्स में 6 विकेट पर 132 रन बनाये दुजाना के नितिन 58 अमित 14 जोगिंदर 12 रन बनाये नंगला के विनोद  अंकित २.२ विकेट लिए जबाब में नंगला 101 रन बना सकी 31 रन से हार का सामना करना पड़ा नंगला की और से धर्मेंद्र ने 31 रन बनाये दुजाना के गुड्डू ने 3 विकेट लिए नितिन 1 विकेट चटकाए मैन ऑफ़ दा मैच नितिन 58 रन 1 विकेट वही तीसरा मैच जलालपुर और मारकपुर के बीच खेला गया मारकपुर ने टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 89 रन बना सकी मारकपुर जगत 42 रन प्रमोद 17 रन बनाये जबाब में जलालपुर ने 9 वे ओवर में 10 विकेट से जीत दर्ज की  जलालपुर की सलामी जोड़ी ने 90 रनों की सबसे बड़ी  साझेदारी की कुलदीप लोहिया और कपिल नागर  32 और 43 रन बनाए  मैन ऑफ़ दा मैच  कपिल नॉट आउट 43 इस अवसर पर सुंदर चंदीला मटरू नागर नरेन्द्र  भाटी गढ़ी शहदरा हरीश लोहिया  डॉ  वीरेन्द्र नागर प्रताप नागर राकेश पंडित  धर्मवीर पंडित विरेन्दर नागर  सम्मानित साथी मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.