लाठीचार्ज के विरोध में जिले के सीनियर अफसरों से हुई किसानो की बातचीत.

Galgotias Ad

Greater Noida -Lokesh Goswami
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर प्रदर्शन करने आए किसानो पर लाठी बरसाने वाले पुलिसकर्मियो पर आज शाम तक कार्यवाई  हो जाएगी। कार्रवाई होने पर किसीनो ने धरना समाप्त करने का आश्वासन दिया है। हालांकि धरना समाप्त करने को लेकर शुक्रवार सुबह किसान संघर्ष समिति की मीटिंग मे फाइनल निर्णय लिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर 10 %आबादी की प्लॉट की मांग को लेकर प्रदर्शन करने आए किसानो पर 12 अप्रैल को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किसान अथॉरिटी गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। आज तक किसानो का अनिश्चतकालीन धरना जारी रहा। किसानो की मांग थी कि ग्रेटर नोएडा ऑथॉर्टीय के सीईओ दीपक अग्रवाल व्  डीएम,एनपी सिंह  एसएसपी किरन एसऔर चेयरमैन उनसे बातचीत के लिए आए। देर शाम डीएम एन पी सिंह, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ दीपक अग्रवाल और एसएसपी किरण एस किसानो से बातचीत के लिए ग्रेटर नोएडा ऑथॉर्टीय पहुंचे। अथॉरिटी के बोर्ड रूम में किसानो और अफसरों के बीच बातचीत हुई। किसानो ने सबसे पहले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी और डीएम का कार्रवाई के आश्वासन के बाद आगे की बातचीत शुरू हुई। किसान नेता पवन शर्मा का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक किसानो को 10 पर्सेंट विकसित प्लॉट जल्द से जल्द दिया जाए। इस पर सीईओ ने 10 दिनो में लैंड यूज चेंज कराने के प्रस्ताव पर शासन से मुहर लगवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं कंपनियो में स्थानीय लोगो के रिजर्वेशन का मामला आगामी बोर्ड मीटिंग में रखने का सीईओ ने आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.