जाने कैसी लगी ग्रेटर नोएडा वासियों को नोएडा मेट्रो , लोगों ने दी अलग – अलग प्रतिक्रिया

Shaihzad Abid

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा :– कल यानि 25 जनवरी नोएडा मेट्रो का उट्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया और आज नोएडा मेट्रो की सेवाएं आम जनता के लिए सुबह दस बजे से शुरू हो गयी |



जब टेन न्यूज़ ने नोएडा मेट्रो में सफर कर रहे लोगों से एक्वा लाइन के बारे प्रतिक्रिया ली , तो बहुत सारे लोगों ने गर्व के साथ मेट्रो की तारीफ की| लोगों का कहना था की आज बहुत लम्बे इंतज़ार के बाद ग्रेटर नोएडा को मेट्रो की सौगात मिली है , अब हम ग्रेटर नोएडा वाले भी गर्व से कह सकते हैं की हमारे यहाँ भी मेट्रो है|

सविधाओं की अगर बात करे तो लोगो का यह कहना है की मेट्रो के आने से अब जो पहले परेशानिया होती थी वो पूरी तरह अब खत्म हो गयी हैं, पहले हमें कहीं जाने के लिए बसों के धक्के खाने पड़ते थे ,अब हम सुकून से मेट्रो में सफर कर सकेंगे | मेट्रो के आने से छात्रो को भी समय की बहुत बचत होगी और समय से कॉलेज पहुंचने में सफल होंगे|

मेट्रो की सेवाएं शुरू होने से ग्रेटर नोएडा इलाके के विकास की गति और तेज़ी से बढ़ जाएगी |

बता दे की एक्वा लाइन मेट्रो का किराया 10 रूपये से 50 रुपया तक है | जिसको लेकर मुसाफिरों का कहना है की किराया को न देखकर आज के लोग सुविधाओं की तरफ बढ़ रहे है , जिससे वो व्यक्ति समय से अपने स्थान पर पहुँच सकेगा |

खासबात यह है की ग्रेटर नोएडा के निवासियों को इस मेट्रो से बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा , क्योकि ग्रेटर नोएडा का निवासी दिल्ली जाने के लिए अपना साधन लेकर चलता है या फिर बसों का सहारा लेता है , फिर भी वो व्यक्ति समय पर नहीं पहुँच पाता है |

वही दूसरी तरफ आज इस एक्वा लाइन मेट्रो में सफर करने वालों की कम भीड़ नज़र आई है | अब देखने वाली बात होगी की हज़ारो करोड़ की लागत से बनाई एक्वा लाइन मेट्रो में रोजाना कितने यात्री सफर करते है , यह आने वाला समय ही बताएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.