दाल में मास का टुकड़ा निकलने को लेकर रेस्टोरेन्ट के बाहर प्रदर्शन कर ताला बंदी करते लोग
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नोएडा के ग्रांड हरिटेज क्लब मे शाकाहारी खाने मे दिया माशाहारी खाना। कासना कोतबाली मे स्थित ग्रांड हरिटेज रिसोर्ट रेस्टोरेंट में वेज सब्जी के अन्दर मीट होने के टुकडे सामने आया है । रिसोर्ट के स्टाफ पर दाल मखनी के अन्दर मॉस के पीस मिलाकर देने का आरोप है । जिसके बाद पीड़ित ने इस मामलें की शिकायत थाना कासना में की है।दरअसल ग्रेटर नोएडा के दादरी कोट गांव में रहने वाले अजीत सिंह का आरोप है की वो आपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए ग्रांड हरिटेज रिसोर्ट रेस्टोरेंट में गए थे और वो आर्य समाजी है तो नॉन वेज खाना नहीं खाते जिसके चलते उन्होंने दाल मखनी सहित अन्य वेज खाने का आर्डर किया था । मगर जब उन्होंने खाना स्टार्ट किया तो अजीत के मुताबिक उनकी दाल में मीट के पीस मिले और उन्होंने जब इसकी शिकायत रेस्टोरेंट मैनेजमेंट से की तो मैनेजमेंट ने भी मीट के पीस होने की पुष्टि की । अब आपने धर्म भ्रस्ट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित अजीत ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है । वहीँ पुलिस इस मामले में जाँच कर उचित कार्यवाही करने की बात कह रही है । वहीँ दूसरी तरफ नाराज़ लोगों ने होटल के बाहर खड़े होकर नारेबाजी की और होटल के खिलाफ सख्त कार्येवाही करने की मांग की ।