निवेशकों की भारी मांग पर ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने लांच की 17 औद्योगिक भूखंडों की योजना, 2,000 लोगो को मिलेगा रोज़गार
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्री लगाने के लिए प्लॉट उपलब्ध कराने की उद्यमियों की मांग पर प्राधिकरण ने एक बार फिर औद्योगिक भूखंड योजना लांच कर दी है। इस योजना में 17 भूखंड शामिल किए गए हैं। इन भूखंडों के लिए 20 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 08 जनवरी अंतिम तिथि है। इन आवंटनों से करीब 1200 से 1500 करोड़ रुपये का निवेश और 1500 से 2000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
बीते कुछ वर्षों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने औद्योगिक निवेशकों को बेहतर माहौल दिया है। इस वजह से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में ग्रेटर नोएडा देश के कुछ चुनिंदा शहरों में एक बन गया है। ग्रेटर नोएडा में उद्योग लगाने के लिए निवेशक जमीन दिलाने की मांग प्राधिकरण से लगातार कर रहे है। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर उद्योग सेल ने 17 भूखंडों की औद्योगिक योजना लांच कर दी है। ये भूखंड सेक्टर ईकोटेक-10, सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन, इकोटेक वन एक्सटेंशन, उद्योग केंद्र इकोटेक थ्री और उद्योग केंद्र वन ईकोटेक -थ्री में स्थित हैं। इस स्कीम में 1000 वर्ग मीटर से लेकर 13 एकड़ तक के प्लॉट शामिल है। इस योजना के अंतर्गत भूखंडों के लिए 20 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है और 08 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इन भूखंडों पर ग्रीन कैटेगरी (नॉन पोल्यूटिंग कैटेगरी) के सभी तरह के उद्योग लगाए जा सकते हैं। इन भूखंडों के आवंटन से 1200 से 1500 करोड़ रुपये के निवेश और 1500 से 2000 लोगों को रोजगार का भी आकलन है। इस योजना से जुड़ी जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in और निवेश मित्रा पोर्टल www.niveshmitra.up.nic.in पर भी उपलब्ध है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.