ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनार्दन,ने एसोटेक सोसाइटी के पार्क में किया वृक्षारोपण

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMIa2

a3आज ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर जीटा-1 में स्थिति एसोटेक सोसाइटी के पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनार्दन,ने वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में करीब 150 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें फलदार वृक्ष के साथ औषधीय बाले पौधे भी शामिल थे। कार्यक्रम में लीलू सहगल महाप्रबंधक प्लॉनिंग, महाप्रबंधक परियोजना के.के. सिंह, महाप्रबंधक वित्त अच्छेलाल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ के पीएस बी.पी. नवानी, टी.एन. सिंह ओएसडी उद्यान विभाग, आनन्द मोहन वरिष्ठ प्रबंधन उद्यान विभाग, ज्ञानेन्द्र यादव  प्रबंधक उद्यान विभाग, सहायक प्रबंधक पी.पी. मिश्रा, अरविन्द मोहन प्रबंधक सम्पत्ति, योगेन्द्र सिन्हा प्रबंधक मार्केटिंग सहित अऩ्य अधिकारी मौजूद रहे। सोसाइटी के महिसचिव आशीष सिंह अपने 36वें जन्मदिन पर छत्तीस पौधों का रोपण किया साथ ही सोसाइटी के युवा, बच्चे और महिलाओं ने पौधारोपण किया। पौधा रोपण के बाद एसोटेक सोसाइटी में काम करने वाले गार्ड व कर्मचारियों के लिए लगाए गये वाटर कूलर का उद्धाटन किया। वहीं सोसाइटी के सभागार में स्प्रिंगफिल्ड फ्लैट ओनर रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं को रखा, जिसमें कानून व्यवस्था मुख्य रुप से रहा। प्राधिकरण ने कानून व्यवस्था के अलावा अन्य समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया है। एसीईओ जनार्दन ने सोसाइटी के लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण जागरुकता मुहिम में शामिल सोसाइटी के लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल भटनागर, महासचिव आशीश सिंह, उपाध्यक्ष सुरेन्दर भाटी, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, कार्यकारी सदस्य सुनील कुमार शर्मा, रमेश भोला कार्यकारिणी सदस्य सहित सोसाइटी की महिलाएं मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.