मुआवजे के नाम पर किसान से 50 लाख रिश्वत मांगने वाले बाबू को डीएम ने किया निलंबित
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida (12/09/19) : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर कुछ अधिकारी और कर्मचारी उनकी मंशा पर पानी फेर रहे हैं। गौतम बुध नगर में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजे का पैसा रिलीज करने के नाम पर एडीएम एलए के यहां तैनात बाबू ने किसान से ₹50 लाख रिश्वत के तौर पर मांगे हैं।
इस बात की खबर जब जिलाधिकारी बीएन सिंह को लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से बाबू को निलंबित कर दिया। इससे पहले उन्होंने मामले की जांच कराई थी तथ्य सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई। हालांकि किसान मुआवजे के लिए अभी भी दर-दर भटक रहा है। उल्लेखनीय है कि दादरी निवासी असगर मलिक की जमीन गांव बील अकबरपुर में ईस्टर्न पेरिफेरल के लिए अधिकृत की गई थी।
पिछले 4 साल से वह मुआवजे के लिए एडीएम एलए के यहां चक्कर काट रहे हैं। बाबू ने उन्हें बेवकूफ बनाकर उनकी फाइल लटकाए रखी और उनसे ₹50लाख की मांग की ,असगर मलिक का कहना है कि बाबू उन्हें आजकल आजकल कहकर काफी दिनों तक पागल बनाता रहा। उन्होंने एडीएम एलए से संपर्क भी किया, लेकिन बात नहीं बनी।
परेशान होकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई, बावजूद इसके बाबू ने रुपए की डिमांड नहीं छोड़ी। अजगर ने मुआवजे के लिए बताई गई सभी औपचारिकताएं पूरी की और करीब 37 लाख रुपए विभाग की ओर से उन्हें आयकर विभाग में जमा कराने को कहा गया। यह रुपए भी उन्होंने टैक्स के रूप में जमा करा दिए। उन्होंने कहा कि मैंने सभी कागजात भी जमा कराए हुए हैं। आए दिन नई नई बात बताकर उनकी फाइल रोकी जाती है।
इस मामले में गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कराई गई। जिसके बाद तथ्य सही पाए गए और अब बाबू के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस मामले में पीड़ित को न्याय दिलाना प्राथमिकता रहेगी। फिलहाल देखा जा रहा है कि बाबू किस लिए किसान को परेशान कर रहा था तथ्यों को देखने के बाद किसान का मुआवजा रिलीज किया जाएगा।