GREATER NOIDA BOOK FAIR ADDL DISTRICT MAGISTRATE KUMAR VINEET SEEKS PARTICIPATION
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
राश्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार दिनांक 12-18 सितंबर, 2016 नोएडा-ग्रेटर नोएडा पुस्तक मेला इंडिया एक्सपोजिषन मार्ट लिमिटेड के सहयोग से एवं जिला प्रषासन ग्रेटर नोएडा के समर्थन आयोजित कर रहा है ।
मेले का उद््घाटन केन्द्रीय संस्कृृति, पर्यटन तथा नागर विमानन राज्य मंत्री माननीय डाॅ महेष षर्मा दिनांक 12 सितंबर 2016 को दोपहर 12 ़00 बजे करेंगे ।नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में पहली बार आयोजित पुस्तक मेले के दौरान अनेक साहित्यिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम तथा बाल गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी । हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी एवं अन्य भारतीय भाशाओं की पुस्तकों यहां उपलब्ध रहेगी । पुस्तक मेले के दौरान सभी प्रकाषकों/पुस्तक विक्रेताओं द्वारा सभी पुस्तकों की खरीद पर 10 प्रतिषत की छूट दी जाएगी एवं पुस्तकालयों को विषेश छूट प्रदान की जाएगी । पुस्तक मेले में प्रवेष निःषुल्क है ।नोएडा-ग्रेटर नोएडा के षैक्षणिक परिवेष में मेले के दौरान विद्यार्थियों, अध्यापकों, बुद्विजीवियों तथा आम पाठकों के लिए अनेक साहित्यिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम तथा बाल गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी । मेले में विचार-संगोश्ठी, सेमिनार, लेखक से मिलिए कार्यक्रम, कथावाचन सत्र, कवि सम्मेलन इत्यादि अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे ।मेले में अधिक से अधिक स्कूलों/कालेजों/षैक्षिक संस्थाओं की भागीदारी हों । इस हेतु आज 2 सितंबर, 2016 को ‘एजुकेषनिस्ट मीट’ का आयोजन इंडिया एक्सो सेंटर, नाॅलिज पार्क ।।, ग्रेटर नोएडा में किया गया ।इस बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी, नोएडा श्री कुमार विनीत द्वारा की गई । उन्होंने षैक्षिक संस्थाओं, स्कूलों एवं कालेजों को बड़ी संख्या में आकर इस अवसर लाभ उठाने को कहा । उन्होंने एनबीटी को यह पुस्तक मेला लगाने पर बधाई दी तथा ऐसे कार्यक्रम और करने को कहा ।एनबीटी की संपादकीय टीम ने बताया कि वह 14, 15 व 16 सितंबर को बच्चों एवं युवाओं के लिए कार्यक्रम करेंगे जैसे कहानी वाचन सत्र, चित्रांकन कार्यषाला, पुस्तक प्रष्नोत्तरी और मास कम्यूनिकेषन एज ए कैरियर, 15 सितंबर को संस्कृृत पर संगोश्ठी होगी, 16 सितंबर को व्यंग्य पाठ, 17 सितंबर को कहानी पाठ तथा 18 सितंबर को कवि सम्मेलन होगा ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.