ग्रेटर नॉएडा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का गठन.
ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर अल्फा.प् के सामुदायिक केंद्र पर एक सभा का आयोजन किया गयाए जिसमे ग्रेटर नॉएडाएकासनाएऐच्छरएसूरजपुरए देवला हल्दोनी तिलपता के करीब 150दवा विक्रेताओं ने भाग लियाए कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉण् श्री धनी राम देवधर जी ने की सभा का मुख्य उद्देश्य ग्रेटर नॉएडा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का गठन करना था द्य जिसमे एसोसिएशन के संरक्षक डॉण् धनी राम देवधर जीए श्री रवि गर्ग जीए एवं अन्य लोगो की सर्व सम्मिती से पदाधिकारीयो को चुना गया
जिसमे श्री संजय गर्ग . अध्यक्षए श्री राजेश कुमार एवं श्री ईश्वर सिंह देवधर जी . उपाध्यक्ष श्री विमल अग्रवाल को महा सचिवए डॉण् फ़क़ीर चंद पद्यल जी को उप सचिवए श्री नरेश जी को कोषाध्यक्षएश्री रवि गर्ग को उप कोषाध्यक्ष तथा प्रदीप भाटी जी को मीडिया प्रभारी तथा राज कुमार अधाना जी को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया. जिसमे पांच सदस्यों को संयोजक एवं पांच सदस्यों को कार्य कारिणी सदस्य नियुक्त किया गयाए संगठन के गठन के बाद नव नियुक्त अध्यक्ष एवं महा सचिव ने सभी संरक्षको एवं उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद व्यक्त किया .
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.