ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में गणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर अदभुत प्रतिमा की हुई स्थापना,

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश मूर्ति की स्थापना की गई । हर साल की तरह इस बार भी ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में दस दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव मेला का आयोजन किया गया है । आज पहले दिन ढोल नगाड़े के साथ अदभुत, और मनमोहक, काफी सुंदर गणेश मूर्ति की स्थापना की गई। और गणेश वंदना के साथ गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया ।

गणेश महोत्सव मेले सभी प्रकार के वैराइटी के स्टाल लगे है । और बच्चो के लिए हर प्रकार के झूले भी लगे हुए है । इस मेले में खास बात ये है इसमें बच्चो से लेकर बड़ो तक के लिए गीत संगीत, कवि सम्मेलन के कार्यक्रम भी होंगे । जो लोगो को गणेश भक्ति गीतों से लेकर देश भक्ति गीत सुनने को मिलेंगे । और मनोरंजन के लिए और भी कार्यक्रम रखे गए है ।

इसके बाद मंच पर छोटे छोटे बच्चो ने अपनी सुरीली आवाज से गणेश भक्ति और देश भक्ति के गाने सुनाए, और कुछ बच्चो ने देश भक्ति डांस भी किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.