स्वर्ण नगरी में स्थित जनता सोसायटी में व्यापारी को बदमाशो ने दिनदहाड़े मारी गोली घायल

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI  ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर स्वर्ण नगरी में स्थित जनता फ्लेट सोसायटी में व्यापारी को बदमाशो ने  दिनदहाड़े मारी गोली ।पुलिस से मिली जानकारी  के अनुसार सोसायटी के गेट पर सिक्युरिटी गार्ड तैनात है।बदमाश  सिक्योरिटी तैनात होने के बाबजूद भी सोसाइटी के अंदर घुस कर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी साथ ही गोली मारने के बाद बदमाशो ने युवक को चाकू भी मारा और वहाँ से अपनी स्विफ्ट गाड़ी लेकर फरार हो गए। फ़िलहाल युवक जुगेंद्र को घायल अवस्था में  ग्रेटर नॉएडा के कैलाश अस्पताल में  भर्ती कर दिया गया है जहा डॉक्टरों ने उसको आईसीयू में रखा है वही दूसरी तरफ पुलिस न  इसे आपसी रंजिश का मामला बताया और आरोपियों की तलाश  में जुट गयी है। घायल जोगेंद्र ग्रेटर नॉएडा के कासना थाना क्षेत्र के सेक्टर स्वर्णनगरी में स्थित  जनता सोसाइटी में रहता है आज कुछ लोग दो गाड़ियों में सवार होकर आये और जनता सोसाइटी के अंदर ही जोगिन्दर के फ्लैट से निकलते ही फायरिंग शुरू कर दी उसके बाद चाकू से भी वार कर दिया और फरार हो गए वहाँ मौजूद लोगो ने घायल को नजदीकी अस्पताल में पहुचाया  फ़िलहाल पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है जोगेंद्र किसी मामले में गवाह था जिसको लेकर आरोपी ने उसकी हत्या करने की कोशिश की है।फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है साथ ही गेट पर लगे कैमरे में भी हमलावरों की गाड़ी साफ़ दिख रही है जिसका नम्बर पुलिस के द्वारा सर्च किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.