ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में स्थित स्माइलिंग सनफ्लावर स्कूल में सशक्तमहिलाओं की शक्ति विषय पर महिला गोष्ठी का आयोजन
Saurabh Shrivastava tennews.in
ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर 37 में स्थित स्माइलिंग सनफ्लावर स्कूल में महिला समिति ने सशक्त महिलाओं की शक्ति विषय पर गोष्ठी का
आयोजन किया. इस महिला गोष्ठी में ग्रेटर नोएडा शहर के विभिन्न सेक्टरों की पचास से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के प्रारंभ में छोटी बच्चे संस्कृति ने घबराना कैसा गीत के माध्यम से महिलाओं की हिम्मत बढ़ाई. गोष्ठी में बोलते हुए मुख्य वक्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा के केरल कैडर से सेवानिवृत्त डा. निवेदिता हारान ने कहा कि यदि हम महिलाओं को आगे नहीं बढ़ाते हैं, तो यह देश का बहुत बड़ा नुकसान है और कोई भी अपने देश का नुकसान नहीं होने देना चाहता, इसलिये महिलाओं को स्वयं आगे आना चाहिये. उन्होने केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां मुख्य रूप से महिलाओं ने सहकारी समितियाँ बनाई हैं अथवा छोटे छोटे स्वयं सहायता समूह बनाये हैं, जिनके माध्यम से वह समाज में अच्छे कार्य कर रही हैं. उन्होने कहा कि कई महिलायें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बुजुर्ग हो रहे लोगों की देखभाल कर रही हैं. उन्होने कहा कि महिलायें अपने पडोसियों को जोड़ कर छोटे छोटे समूहों के माध्यम से प्रशासन को लाभदायक सलाह दे सकते हैं. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला सामाजिक उत्थान समिति की अध्यक्षा श्री मति रूपा गुप्ता जी ने कहा कि अकेले जाने से कहीं सुनावाई नहीं होती. अत: महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ साथ शक्तिशाली महिला संगठन भी आवश्यक है. उन्होने कहा कि महिलाओं के आर्थिक विकास के साथ साथ उनका सामाजिकउत्पीड़न भी बंद होना चाहिये.

