ग्रेटर नोएडा में युवक को पंचायत के फरमान पर ज़हर देकर मारने का आरोप, मुकदमा दर्ज

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा : गांव नगला हुकुम सिंह में एक युवक को पंचायत के फरमान पर पीटने और जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। जहरीले पदार्थ के सेवन से दम तोड़ने वाले युवक के मरने से पहले दिए गए बयान का वीडियो सामने आने के बाद गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के आदेश पर पुलिस ने दो महिला और पूर्व प्रधान समेत के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

नगला हुकुम सिंह निवासी किशन सिंह ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उनका बेटा सतीश (22) 19 अक्तूबर को किसी काम से घर से बाहर निकला था। इसी दौरान पड़ोसी राजीव, उसकी पत्नी ललिता, पुत्र राहुल, राजू और मनीष ने सुनील को राजीव के घर में बंद कर पीटा।
इसके बाद सुनील को पुलिस बुलाकर थाने में बंद करा दिया। अगले दिन 20 अक्तूबर को सुनील को थाने से छोड़ दिया गया। इसी दिन दोपहर 2 बजे राजीव, उसकी पत्नी ललिता और पूर्व प्रधान सतपाल सिंह ने पंचायत बुलाई।
पंचायत में मुख्य पंच सतपाल सिंह, बच्चू सिंह, ज्योति और हरिकिशन ने फरमान सुनाया कि सुनील को राजीव और उसकी पत्नी द्वारा पीटा जाए। इसके बाद राजीव और ललिता ने बांधकर सुनील को पीटा। ललिता ने सुनील की चप्पलों से पिटाई की। इसके बाद राजीव ने धमकी दी कि अभी उसका मकसद पूरा नहीं हुआ है।
आरोप है कि इसके बाद 24 अक्तूबर को राजीव ने अपने घर में खींचकर सुनील को जहर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर सुनील को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सुनील ने अपने बयान दिए, जिसे मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया।  इस मामले में थाना पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर परिजन ने एसएसपी से शिकायत की। अब, एसएसपी के आदेश पर सतपाल, बच्चू सिंह, ज्योति, हरिकिशन, राजीव, ललिता के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
Leave A Reply

Your email address will not be published.