मंगलमय इन्स्टीट्यूषन्स में एम0बी0ए0 संकाय में नव प्रवेषित छात्रों के लिए ओरियन्टेषन प्रोग्राम का आयोजन

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennewsw

ग्रेटर नौएडाः-ंउचय उल्लेखनीय है कि पष्चिमी उत्तर प्रदेष में अपनी सषक्त एवं अभिनव षिक्षा पद्धति के लिए ख्यातिपरक पहचान रखने वाले एन.सी.आर. के इंजीनियरिंग एवं प्रबन्धन संस्थान मंगलमय इन्स्टीट्यूषन्स, में प्रतिव-ुनवजर्या की तरह इस व-ुनवजर्या भी 08. 08.2016 को बड़ी धूमधाम से ओरियन्टेषन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का -रु39याुभारम्भ संस्थान के चैयरमेन श्री अतुल मंगल एवं मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र सिंह, श्री राजेष त्रिपाठी एवं डीन डा0 जे0एन0 गिरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री देवेन्द्र सिंह (सी.ई. ओ. डिजिटल फोर्स)  एवं श्री राजेष त्रिपाठी ;वाइस प्रेसीडेंट एण्ड हेड, एच.आर. , जी.एच. सी.एल.द्ध मौजूद रहे। ओरियन्टे-रु39यान जैसे प्रोग्राम का प्रमुख उद्देष्य आने वाले नये छात्र-ंउचयछात्राओं को संस्थान के वातावरण, गतिविधियों और उनके कोर्स-ंउचयकरिकुलम के बारे में जानकारी देना है। ताकि छात्र-ंउचयछात्रा अपने आपको इनके अनुरूप तैयार कर सकें और ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें। संस्थान के चेयरमैन श्री अतुल मंगल ने अपने उद्बोधन में छात्रों से कहा कि मैं यहां तुम्हारे अभिभावक की तरह हूँ तथा किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर मैं आपकी सहायता के लिए हमेषा तत्पर रहँूगा। इसके अलावा उन्होंने 2 व-ुनवजर्याीय एम0बी0ए0 प्रोग्राम के कोर्स-ंउचयकरिकुलम, -िरु39याक्षण पद्वति आदि पर  विस्तार से चर्चा की। छात्रों को संबोघित करते हुए अतिथि श्री0 देवेन्द्र सिंह ने डिजिटल मार्केटिग में क्या स्कोप है। कौन कौन सी नौकरियाॅ इस क्षेत्र में आ रही है। औरइस क्षेत्र में नौकरी के लिए कौन-ंउचयकौन सी स्किल्स की जरूरत है, आदि बातों पर प्रका-रु39या डाला। श्री राजेष त्रिपाठी ने अपने संबोधन में तेजी से बदलते औद्योगिक वातावरण के अनुरूप अपने आपको कैसे तैयार करें, वि-ुनवजयाय पर प्रकाष डाला। डा0 जे0एन0 गिरी ने कक्षाओं एवं उससे सम्बन्धित नियमों के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होने एंटी रैगिग नियमो के बारे में भी अलग से जानकारी= दी। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को ग्रेटर नोएडा के बारे में बताया एवं आने वाले दो व-ुनवजर्याों में छात्रों को कोन कौन सी एक्टिविटिज कराई जायेगी उसके बारे में भी विस्तार से बताया। चार दिवसीय ओरियन्टे-रु39यान प्रोग्राम के बाकी के दिनो में उद्योग जगत से आये हुए  अतिथियों द्वारा गेस्ट लेक्चर, व्यक्तित्व विकास पर कार्यषाला, प्रबन्धन गेम्स और इन्डस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सभी -िरु39याक्षक मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.