गौतमबुद्ध नगर के राहुल मावी ने जीती 11 हजार की कुश्ती

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews

5 अगस्त को जावली गांव में हुई विशाल कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर 11 हजार की कुश्ती नोएडा कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के पहलवान राहुल मावी ने जीती । विभिन्न जगहों से करीब 700 पहलवानों ने इस एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का उद्रघाटन विधायक मदन भैया, पृथ्वी सिंह कसाना और हरेंद्र कसाना ने किया।इस प्रतियोगिता में फस्र्ट पुरस्कार 51 हजार, सेकंड पुरस्कार 31 हजार और थर्ड पुरस्कार 21 हजार रुपये का था। राहुल मावी के कोच रवि गुर्जर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 11 हजार और 5100 रुपये की चार कुश्तिया कराई गई। इस प्रतियोगिता में पहलवान राहुल मावी ने दिल्ली के पहलवान रिंकू को हराकर 11 हजार की कुश्ती जीती। इस प्रतियोगिता में उनकी अकैडमी के पांच पहलवानों ने कुस्ती में भाग लिया था। इनमें सागर भाटी, शिवम, सुबोद भाटी, राहुल मावी और अनुज कसाना शामिल है। उन्होंने बताया कि हमारी अकैडमी बाकि चार पह्वानो ने भी कुस्ती जीती है| कोच ने बताया कि राहुल मावी ने जुलाई में महाराष्ट्र में हुई नैशनल रूरल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। वहीं 25 जुलाई को ऋषिकेश में हुई थर्ड स्टूडेंट ओलिंपिक नैशनल गेम्स में भी राहुल मावी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस पर राहुल मावी ने अपनी इच्छा जाताते हुए कहा कि वह कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहते है। अभी डिस्ट्रिक्ट और नैशनल स्तर पर उन्होंने मेडल जीते है। कोच रवि गुर्जर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राहुल ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन कर एक दिन ओलिंपिक में गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रौशन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.