मंगलमय इन्स्टीट्यूषन्स में बी0टेक0 संकाय में नव प्रवेषित छात्रों के लिए ओरियन्टेषन प्रोग्राम का आयोजन

Galgotias Ad

 

Saurabh Shrivastava Tennews

P_20160811_113203_p

ग्रेटर नौएडाः-ंउचय उल्लेखनीय है कि पष्चिमी उत्तर प्रदेष में अपनी सषक्त एवं

अभिनव षिक्षा पद्धति के लिए ख्यातिपरक पहचान रखने वाले एन.सी.आर. के इंजीनियरिंग

संस्थान मंगलमय इन्स्टीट्यूषन्स, में प्रतिव-ुनवजर्या की तरह इस व-ुनवजर्या भी 11.08.

2016 को बड़ी धूमधाम से ओरियन्टेषन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का -रु39याुभारम्भ संस्थान के चैयरमेन श्री अतुल मंगल एवं मुख्य अतिथि

श्रीमति कषिस कपूर, श्री आनन्द, श्री एस. मोहन एवं डीन प्रो0 हरीष भाटिया ने दीप

प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमति कषिस कपूर (निदेषक, टाटा

कम्यूनिकिषेन्स), श्री आनन्द आर. (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट-ंउचयएच.आर. , भ्ब्स्

ज्मबीदवसवहपमे) एवं श्री एस. मोहन (वाइस प्रेसिडेंट-ंउचयएच.आर. , बलारपुर इण्डस्ट्रीज)

मौजूद रहे।

ओरियन्टे-रु39यान जैसे प्रोग्राम का प्रमुख उद्देष्य आने वाले नये छात्र-ंउचयछात्राओं

को संस्थान के वातावरण, गतिविधियों और उनके कोर्स-ंउचयकरिकुलम के बारे में

जानकारी देना है। ताकि छात्र-ंउचयछात्रा अपने आपको इनके अनुरूप तैयार कर सकें और

ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें।

संस्थान के चेयरमैन श्री अतुल मंगल ने अपने उद्बोधन में छात्रों को मंगलमय

संस्थान द्वारा कोर्स करिकुलम के अलावा कराये जाने वाले सर्टिफिकेट कोर्सों जैसे

कि ।नजव ब्।क्ए ड।ज्स्।ठए ।दकतवपकए ैज्।क् च्त्व्ए त्वइवजपबे आदि के बारे में जानकारी दी।

छात्रों को संबोघित करते हुए श्री एस. मोहन ने अपने संबोधन में छात्रों को

बताया कि बी.टेक. कोर्स के साथ-ंउचयसाथ तकनीकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर

भी नजर रखने की जरूरत है।

प्रो0 हरीष भाटिया ने कक्षाओं एवं उससे सम्बन्धित नियमों के बारे में बताया।

इसके साथ ही उन्होने एंटी रैगिग नियमो के बारे में भी अलग से जानकारी

दी। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को ग्रेटर नोएडा के बारे में बताया

एवं आने वाले चार व-ुनवजर्याों में छात्रों को कोन कौन सी एक्टिविटिज

कराई जायेगी उसके बारे में भी विस्तार से बताया।

तीन दिवसीय ओरियन्टे-रु39यान प्रोग्राम के बाकी के दिनो में उद्योग जगत से आये हुए

अतिथियों द्वारा गेस्ट लेक्चर, व्यक्तित्व विकास पर कार्यषाला, तकनीकी गेम्स और

इन्डस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सभी -िरु39याक्षक मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.