जी.एल.बजाज संस्थान में ग्रेटर नोएडा के सबसे उचे रास्ट्रीय ध्वज का हुआ ध्वजा रोहण
Saurabh Shrivastava Tennews
दिनांक 13 अगस्त, 2016 आज ग्रेटर नोएडा स्थित जी.एल.बजाज संस्थान में भव्य राष्टंीय ध्वज का ध्वजा रोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में माननीय डाॅ महेश शर्मा, आॅनरेवल मिनिस्टर आॅफ स्टेट 1⁄4मिनिस्टंी आॅफ टूरिज्म एण्ड कल्चर1⁄2 ने जी.एल.बजाज संस्थान स्थित, ग्रेटर नोएडा के सर्वोच्च उंचे ध्वजा स्तम्भ 1⁄4100 फीट1⁄2 पर ध्वजा रोहण किया। जैसे ही स्वचलित विशालकाय राष्टंीय ध्वज 1⁄436 फीट वाय 24 फीट1⁄2 उपर की ओर उठा, जन समूह में अपार हर्ष की लहर दौड गयी और सम्पूर्ण जी.एज. बजाज संस्थान परिसर में भारत माता की जयकार तथा वन्दे मातरम् से गूँजांयमान हो गया। कार्यक्रम के दौरान राष्टंीय गीत एवं देश भक्ति के गीतो ने जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री विजय सिंह भाटी जी तथा जिला महामंत्री श्री संजय बाली जी ने उपस्थिती दर्ज करायी। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही अतिथीगण ने तिरंगे गुब्बारे छोडे़, आकाश भी तिरंगे रंग से आच्छांदित हो गया और सम्पूर्ण संस्थान परिसर तिरंगे रंग से रंग गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण में बोलते हुये जी.एल.बजाज संस्थान के वाइस चेयरमेन ने कहा कि तिरंगा हर भारतीय के लिये सदैव प्रगति पथ पर अग्रसर होने का प्रतीक है। उन्होनें कहा कि राष्टंीय भक्ति का एक रुप अपने कार्य को सही तरह से सम्पादित करना भी है। उन्होनें यह विश्वास जताया कि संस्थान परिसर स्थित यह राष्टंीय ध्वज सम्पुर्ण जी.एल. बजाज परिवार को प्रगतिशील भारत के निर्माण में सहयोग के लिये सदैव प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमेन डाॅ राम किशोर अग्रवाल ने माननीय डाॅ महेश शर्मा जी तथा उपस्थितगण का अभार व्यक्त किया। डाॅ अग्रवाल ने कहा कि छोटे से गांव से निकलकर मेडिकल काॅलेज से डिग्री तथा उसके बाद राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त करने की माननीय डाॅ महेश शर्मा जी की यात्रा अपने आप में न सिर्फ बहुत बडी उपलब्धि है बल्कि सभी के लिये प्रेरणा भी है। ध्वजा रोहण के बाद माननीय डाॅ महेश शर्मा जी ने जन समूह को सम्बाधित करते हुये कहा कि ‘देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो देना सीखें’ इसी भावना के साथ राष्टंीयता, राष्टं के प्रति समर्पण और शहिदों को श्रृद्वान्जिली देते हुये जी.एल. बजाज संस्थान का यह कदम अति सराहनीय है। उन्होनें कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा अदम्य साहस तथा उर्जा से परिपूर्ण होता है। उन्होनें कहा कि उन्हें विश्वास है कि जरुरत पडने पर युवा देश के लिये कुछ भी करने से गुरेज नही करेगें। माननीय महेश शर्मा जी ने जी.एल. बजाज संस्थान के उच्च शिक्षा में सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा की उन्होनें कहा कि उन्हें गर्व है कि ग्रेटर नोएडा का एक संस्थान विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रहा है। उन्होने उपस्थित जन से यह आहवाहन किया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा से समर्पित रहें। इस अवसर पर एस.डी.एम श्री राजेश यादव, अजय सेहगल, डायरेक्टर जनरल उर्वशी मक्कर, डीन डाॅ. एन.के. शर्मा तथा डीन डाॅ. मुकुल गुप्ता भी उपस्थित थे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.