मंगलमय संस्थान में ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’’ का आयोजन

Galgotias Ad

 

Saurabh Shrivastava Tennews

ग्रेटर नोएडा, नाॅलेज पार्क-2 स्थित मंगलमय

संस्थान के बी0बी0ए0 विभाग द्वारा दिनांक 8 सितम्बर,

2016 को ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’’ का आयोजन

किया गया।

‘‘अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’’ का प्रमुख उद्वेष्य समाज,

समुदायों और व्यक्तियों के बीच साक्षरता के महत्व

को रेखांकित करता है।

सभी के लिए साक्षरता, हर जगह साक्षरता और षिक्षित समाज

के महत्व को समझते हुए मंगलमय संस्थान के

बी0बी0ए0 विभाग द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’’

का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्रओं के लिए पोस्टर मेकिंग

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा

छात्रों ने अपने विचार भी व्यक्त किये।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन श्री

अतुल मंगल, डायरेक्टर डा0 तुषार कान्ति एवं

बी0बी0ए0 काॅर्डिनेटर डाॅ0 अमित गुप्ता ने दीप

जलाकर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 मोनिका

मखीजा ने किया।

पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पर पूनम एवं द्वितीय

स्थान पर शमा खान एवं तृतीय स्थान पर प्रज्ञा ठाकुर

रही।

इस दौरान सभी षिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.